वैसे तो प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कई प्रकार की होती हैं, परंतु पाइथॉन प्रोग्रामिंग भाषा की ऐसी विशेषताएं है जो इसे अन्य प्रोग्रामिंग भाषा से अलग बनाती है जो विशेषताएं कुछ इस प्रकार है :-
- पढ़ने में आसानी (Easy to Read):- वैसे तो पाइथॉन प्रोग्रामिंग भाषा को बहुत ही सरल एवं आसान तरीके से बनाया जाता है लेकिन इसके जो कोड होते हैं उसे अच्छी तरीके से परिभाषित किया जाता है जिसे कोई भी आसानी से पढ़ सकता है।
- व्याख्या की भाषाएं (Interpreted Language):- पाइथन कोड (Python Code) को रन टाइम पर ही इंटरप्रेटर द्वारा प्रोसेस किया जाता है दूसरी भाषाएं जैसे कि Java, C, C++ को रन करने से पहले संकलन (Compile) करना जरूरी होता है परंतु पाइथन भाषा को संकलन करने की जरूरत नहीं होती है चुकी पाइथन लैंग्वेज इंटरप्रिटेड होती है इस वजह से दूसरे भाषाओं की तुलना में थोड़ी धीमी होती है।
- पाइथॉन स्वतंत्र प्लेटफार्म पर उपलब्ध (Available on Independent Platforms):- पाइथन कई प्लेटफार्म पर उपलब्ध होते हैं जैसे कि Linux, Windows आदि क्योंकि पाइथन का कोड यूजर के लिए हमेशा ओपन रहता है आप इसके कोड को किसी भी प्लेटफार्म पर आसानी से रन करा सकते हैं तथा दूसरे प्लेटफार्म पर भी यह आसानी से बिना किसी रूकावट के रन करता है।
- पाइथॉन का निशुल्क इस्तेमाल (Free use of Python):- पाइथन प्रोग्रामिंग भाषा python.org पर निशुल्क उपलब्ध है आप निशुल्क इसे डाउनलोड कर सकते हैं तथा इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं इसका स्रोत कोड (Source Code) भी हमेशा उपलब्ध मिलता है इसीलिए इसे खुले स्रोत (Open Source) के नाम से भी बुलाया जाता है।
- एम्बाडेड सुबिधा (Embaded Features):- आप किसी अन्य प्रोग्रामिंग भाषा में पायथन कोड का उपयोग कर सकते हैं और उस भाषा को अपने कोड में एम्बेड कर सकते हैं।
पाइथन भाषा का उपयोग सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software), वेब एप (Web App), वेबसाइट क्रिएशन (Website Creation), गेम डेवलपमेंट (Game Devlopment) आदि में किया जाता है आपको जानकर हैरानी होगी कि पाईथन का इस्तेमाल नासा (NASA) में भी किया जाता है नासा (NASA) में इक्विपमेंट्स (Equipments), स्पेस मशीन (Space Machine) जैसी वस्तु को बनाने के लिए पाइथन का इस्तेमाल किया जाता है।
