HTML COURSE

Uncategorized
Wishlist Share
Share Course
Page Link
Share On Social Media

About Course

HTML क्या है? – What is HTML in Hindi?

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में What is HTML in Hindi (एचटीएमएल क्या है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:

HTML in Hindi – एचटीएमएल क्या है?

  • HTML का पूरा नाम Hyper Text Markup Language (हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज) है।
  • HTML एक मार्कअप लैंग्वेज है जिसका इस्तेमाल वेब पेज को बनाने के लिए किया जाता है. इसके अलावा इसका इस्तेमाल वेब एप्लीकेशन बनाने के लिए भी किया जाता है.
  • दूसरे शब्दों में कहें तो, “HTML एक कंप्यूटर भाषा है जिसका इस्तेमाल वेबसाइट और एप्लीकेशन बनाने के लिए किया जाता है.”
  • HTML बहुत ही सरल भाषा है, इसे हम बहुत कम समय में आसानी से सीख सकते हैं.
  • एचटीएमएल वेब पेज के स्ट्रक्चर को describe (परिभाषित) करता है.
  • HTML में बहुत सारें tags होते हैं जिनका इस्तेमाल करके हम अपने वेब पेज को आसानी से create कर सकते हैं.
  • एचटीएमएल वेब ब्राउज़र को यह बताता है कि वेब पेज में मौजूद content को किस प्रकार दिखाना है.
  • HTML में हम CSS का इस्तेमाल करके आकर्षक और सुंदर वेबसाइट बना सकते हैं और इसमें हम जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
  • HTML Code को लिखने के लिए किसी विशेष सॉफ्टवेयर की जरूरत नही होती है इसके लिए हमें notepad और web browser की जरूरत होती है जो कि हमारे कंप्यूटर पर पहले से ही मौजूद होते है।
  • एचटीएमएल को 1991 में Tim Berners-Lee ने विकसित किया था.
  • HTML का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है इसलिए यह सबसे प्रसिद्ध लैंग्वेज है.
  • इस भाषा को एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज नहीं माना जाता, क्योकि यह dynamic web page डिज़ाइन करने में सक्ष्म नहीं होती। इसका उपयोग करके हम केवल static web pages को ही बना सकते है।
  • इस भाषा का उपयोग करके दो या दो से अधिक web pages को आपस में जोड़ा जा सकता है।
  • HTML को Hypertext और Markup language को आपस में मिलाकर बनाया गया है।
  • एचटीएमएल का फ़ाइल extension .html तथा .htm होता है। अर्थात् इसकी फ़ाइलों को .html और .htm लगाकर save किया जाता है.

Features of HTML in Hindi – एचटीएमएल की विशेषताएं

1- HTML बहुत ही आसान भाषा है इसलिए इसको सीखना और याद रखना आसान होता है. इसके अलावा इसको हम आसानी से modify भी कर सकते हैं.

2- इस भाषा का syntax सरल होता है.

3- यह भाषा platform independent होती है, जिसका मतलब यह है कि इसका इस्तेमाल किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ किया जा सकता है.

4- इस भाषा के द्वारा हम वेबसाइट में audio, video और image को डाल सकते हैं.

HTML का सरल उदाहरण

!DOCTYPE html> <html> <head> <title>Simple HTML Example</title> </head> <body> <h1>This is heading</h1> <p>This is paragraph</p> </body> </html>

HTML के Elements

HTML में बहुत सारें elements मौजूद होते हैं. नीचे आपको कुछ प्रमुख elements दिए गये हैं:-

 

HTML ElementDescription (विवरण)
<!DOCTYPE>सभी HTML पेज <!DOCTYPE> से ही शुरू होते हैं. यह ब्राउज़र को HTML के version के बारे में जानकारी देता है।
<html >यह html पेज का root element होता है. यह पूरे पेज को define (परिभाषित) करता है.
<head>यह element एक container होता है जिसका इस्तेमाल वेब पेज की अतिरिक्त जानकारी को स्टोर करने के लिए किया जाता है. इस element में metadata और documents के बारे में जानकारी मौजूद होती है।
<title>इस element का उपयोग वेब पेज के title को लिखने के लिए किया जाता है। यह title ब्राउज़र में दिखता है. इस element को head tag के अंदर रखा जाता है।
<body>यह element वेब पेज पर मौजूद सभी content को ब्राउज़र में दिखाता है. Body के अंदर सभी content आते है जैसे कि – heading, paragraph, image, और video आदि.
<h1>इसका प्रयोग heading बनाने के लिए किया जाता है. यह सबसे महत्वपूर्ण हैडिंग होती है.
<p>इसका इस्तेमाल paragraph लिखने के लिए किया जाता है.

 

 

Show More

Student Ratings & Reviews

No Review Yet
No Review Yet