PYTHON COURSE

Uncategorized
Wishlist Share
Share Course
Page Link
Share On Social Media

About Course

Python Kya Hota Hai? पायथन की पूरी जानकारी हिंदी में 2024

आप जानना चाहते हैं कि Python क्या होता हैं तो हमारे लिखें गए ब्लॉग से आपको जानने में थोड़ी मदद मिलेगी और अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके और हमें फॉलो करें ताकि हमारे लेख आप तक सबसे पहले पहुंच सकें तो चलिए शुरू करते हैं  Python क्या होता हैं |

Python क्या होता हैं? || What is Python

पाइथन एक प्रकार का प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (Programming Language) है इसके माध्यम से मोबाइल फोन अथवा कंप्यूटर पर किसी भी प्रकार के ऐप्स अथवा सॉफ्टवेयर (Application or Software) को बनाया जाता है यह अब तक की जितनी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है उन सब में पाइथन सबसे आसान भाषा है तथा पाइथन भाषा को बहुत ही शक्तिशाली भाषा भी माना जाता है पाइथन भाषा की मदद से बहुत तेजी से अप्लिकेशन (Application) को बनाया जा सकता है।

आप ने हमारे लेख में अबतक पढ़ा Python क्या होता हैं तो अब चलिए जानते हैं पाइथॉन के इतिहास के बारे में।

पाइथॉन भाषा का इतिहास || History of Python Language

1970 दशक के लगभग बीबीसी (BBC Comdey Series) कॉमेडी सीरीज द्वारा प्रकाशित स्क्रिप्ट मोंटी पाइथन फ्लाइंग सर्कस (Monty Python’s Flying Circus) के नाम से प्रभावित होकर इस प्रोग्रामिंग भाषा को पाइथन के नाम से नीदरलैंड के “Guido Van Rossum” ने पाइथन (Python) का आविष्कार किया था ।

जिसकी शुरुआत 1980 में किया गया था इसके ठीक 11 साल बाद 1991 में पाइथन को लांच किया गया था ठीक इसके 3 सालों के बाद ही जनवरी 1994 में पाइथन का पहला वर्जन पाइथन 1.0 को भी लॉन्च किया गया इसके बाद पाइथन 2.0 को अक्टूबर 2000 में निकाला गया एवं एक लंबी अवधि के बाद पाइथन 3.0 को दिसंबर 2008 में जारी किया गया !

पाइथॉन का सबसे न्यूनतम वर्जन को मार्च 2017 में पाइथन 3.6.5 के नाम से जारी किया गया है इस भाषा को बहुत ही सरल बनाया गया है परिणाम स्वरूप इस भाषा को आसानी से लिखा या पढ़ा जा सकता है ।

पाइथॉन भाषा की विशेषता || Features of Python Language

 

वैसे तो प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कई प्रकार की होती हैं, परंतु पाइथॉन प्रोग्रामिंग भाषा की ऐसी विशेषताएं है जो इसे अन्य प्रोग्रामिंग भाषा से अलग बनाती है जो विशेषताएं कुछ इस प्रकार है :-

  • पढ़ने में आसानी (Easy to Read):- वैसे तो पाइथॉन प्रोग्रामिंग भाषा को बहुत ही सरल एवं आसान तरीके से बनाया जाता है लेकिन इसके जो कोड होते हैं उसे अच्छी तरीके से परिभाषित किया जाता है जिसे कोई भी आसानी से पढ़ सकता है।
  • व्याख्या की भाषाएं (Interpreted Language):- पाइथन कोड (Python Code) को रन टाइम पर ही इंटरप्रेटर द्वारा प्रोसेस किया जाता है दूसरी भाषाएं जैसे कि Java, C, C++ को रन करने से पहले संकलन (Compile) करना जरूरी होता है परंतु पाइथन भाषा को संकलन करने की जरूरत नहीं होती है चुकी पाइथन लैंग्वेज इंटरप्रिटेड होती है इस वजह से दूसरे भाषाओं की तुलना में थोड़ी धीमी होती है।
  • पाइथॉन स्वतंत्र प्लेटफार्म पर उपलब्ध (Available on Independent Platforms):- पाइथन कई प्लेटफार्म पर उपलब्ध होते हैं जैसे कि Linux, Windows आदि क्योंकि पाइथन का कोड यूजर के लिए हमेशा ओपन रहता है आप इसके कोड को किसी भी प्लेटफार्म पर आसानी से रन करा सकते हैं तथा दूसरे प्लेटफार्म पर भी यह आसानी से बिना किसी रूकावट के रन करता है।
  • पाइथॉन का निशुल्क इस्तेमाल (Free use of Python):- पाइथन प्रोग्रामिंग भाषा python.org पर निशुल्क उपलब्ध है आप निशुल्क इसे डाउनलोड कर सकते हैं तथा इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं इसका स्रोत कोड (Source Code) भी हमेशा उपलब्ध मिलता है इसीलिए इसे खुले स्रोत (Open Source) के नाम से भी बुलाया जाता है।
  • एम्बाडेड सुबिधा (Embaded Features):- आप किसी अन्य प्रोग्रामिंग भाषा में पायथन कोड का उपयोग कर सकते हैं और उस भाषा को अपने कोड में एम्बेड कर सकते हैं।

पाइथन भाषा का उपयोग सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software), वेब एप (Web App), वेबसाइट क्रिएशन (Website Creation), गेम डेवलपमेंट (Game Devlopment) आदि में किया जाता है आपको जानकर हैरानी होगी कि पाईथन का इस्तेमाल नासा (NASA) में भी किया जाता है नासा (NASA) में इक्विपमेंट्स (Equipments), स्पेस मशीन (Space Machine) जैसी वस्तु को बनाने के लिए पाइथन का इस्तेमाल किया जाता है।

क्या पाइथन भाषा को सीखना जरूरी है?

  1. अगर हम मौजूदा समय की टॉप 10 प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की बात करें तो पाइथन भाषा शीर्ष पर आता है परिणाम स्वरुप इसकी मांग भी बहुत ज्यादा बढ़ रही है।
  2. वर्तमान समय में विश्व का लगभग 65% आबादी इंटरनेट का इस्तेमाल करती है इसलिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखना बहुत ही जरूरी है चुकी पाइथन भाषा में अधिक सरल एवं आसान है इसलिए आपको पाइथन प्रोग्रामिंग भाषा को अवश्य सीखना चाहिए।
  3. पाइथन भाषा पूरी तरीके से स्वतंत्र है इसमें कोई सिंटेक्स (Syntex) या नियम (Rules) नहीं है तथा इसके कई जगहों पर तो इंग्लिश भाषा (English Languages) का इस्तेमाल होता है अर्थात आप अगर Beginner हो तो आपको पाइथन से अच्छी विकल्प नहीं मिल सकती है।
  4. अधिकांश एप्लीकेशन या गेम डेवलपमेंट आदि में पायथॉन एप्लीकेशन लैंग्वेज का सर्वाधिक उपयोग होने के कारण पायथॉन भाषा की मांग को देखते हुए यदि आप पाइथन लैंग्वेज सीखते हैं तो यह भविष्य में आपके लिए एक अच्छा करियर साबित हो सकता है।

 

 

 

 

 

Show More

Student Ratings & Reviews

No Review Yet
No Review Yet